
जुगनू तंबोली

रतनपुर – शुक्रवार को देवनगरी रतनपुर अंतर्गत भैरव बाबा मंदिर परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंदिर परिसर के ही कुंड में बालक की तैरती लाश दिखाई पड़ी। जिसकी उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है। हालाकि अब तक बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मंदिर के समीप जलकुंड में पास के ही रहवासी बालक नहाने आए थे। जिसमें से उक्त बालक भी शामिल था। कुछ देर बाद अन्य बालक कुंड से डुबकी लगाकर वापस लौट आए। तबतक किसी को कुछ घटना होने की जानकारी ही नही मिली थी।

देर शाम जलकुंड में एक बालक की तैरती लाश किसी ने देखी। जिसकी सूचना मंदिर परिसर में उपस्थित कर्मचारियों को दी गई। इधर तब तक रतनपुर पुलिस को भी घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद वह भी मौके पर पहुँचे। जिन्होंने बताया कि कुंड के पास ही उक्त बालक के कपड़े रखे हुए है। शायद बच्चा नहाने आया होगा, जिस दौरान ही वह डूब गया। हालाकि मामले में रतनपुर पुलिस जांच कर रही है। जिसके बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।