
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – चोरी के मोबाइल को बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को 7 अप्रैल को सूचना मिली की एक युवक चोरी के मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसपर पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश दी। जहाँ जमनीपाली जिला कोरबा निवासी दीपक साहू मौजूद था। जिसके पास पुलिस ने अलग अलग कंपनियों के 15 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने जब उक्त मोबाइल के दस्तावेजों की मांग की तो आरोपी गोलमोल जवाब देने लगा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अलग अलग जगहों और ट्रैन से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, सउनि गजेंद्र शर्मा, प्र.आर. निर्मल सिंह, आर. गोकुल जांगडे, प्रेम सूर्यवंशी, नुरूल कादिर अजय शमा, कमलेश सूर्यवंशी ने अहम भूमिका निभाई।