
जुगनू तंबोली

रतनपुर- थाना क्षेत्र के बछालीखुर्द में चांपी नाले में आज बारिश के दौरान ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी मे तैरते हुए देखी है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है। लाश झाड़ियों में फंसी हुई है, जो दोनासागर कि ओर से बहकर यहाँ तक पहुँची है। तेज बहाव के बीच लाश को बाहर निकाल पाने में दिक्कतें सामने आ सकती है, फ़िलहाल रतनपुर पुलिस को सूचना दे दी गई है, जो मौके के लिए रवाना भी हो गई है। जिनके जांच के बाद ही व्यक्ति की शिनाख्त की जाएगी।