सीपत

नागपुर के ताजबाग की तरह लुतरा शरीफ को भी मिलेगा नया स्वरूप… वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने की बड़ी घोषणा

उदय सिंह

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी प्रसिद्ध दरगाह लुतरा शरीफ के कायाकल्प की दिशा में अब ठोस कदम उठाए जाएंगे। दरगाह के जीर्णोद्धार और विकास को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नागपुर के ताजबाग की तर्ज पर लुतरा शरीफ को सजाया-संवारा जाएगा। इसके लिए मेरी अगुआई में दरगाह इंतेजामिया कमेटी, रायपुर की शहर सीरतुन्नबी कमेटी और वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ नागपुर का दौरा किया जाएगा, जहां ताजबाग में हुए कार्यों का अध्ययन कर वहां की कमेटी से बात कर योजना बनाई जाएगी।

दरगाह के कायाकल्प की शुरुआत, 50 लाख की लागत से होगा अहाता निर्माण

रविवार को लुतरा शरीफ दरगाह में आयोजित हाजी व हज्जनों के सम्मान के बाद लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाले दरगाह के आहाता निर्माण का भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में दरगाह के परिसर से बेजा कब्जा हटाया जाएगा और फिर आधुनिक सुविधाओं के साथ दरगाह का विस्तार किया जाएगा। आहाता का यह आकर्षक निर्माण मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वक्फ बोर्ड सदस्य एडवोकेट सैय्यद फैसल रिजवी ने कहा कि लुतरा शरीफ की दरगाह को सुविधाजनक बनाना समय की जरूरत है। वहीं, हज कमेटी सदस्य सैयद मकबूल ने कहा कि अब वक्फ बोर्ड गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है, और सलीम राज के नेतृत्व में यह प्रयास और भी तेज़ होगा। इससे पहले दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर इरशाद अली ने देशभर से आए हाजी हज्जनों का स्वागत करते हुए कहा कि कमेटी दरगाह के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर रायपुर की सीरतुन्नबी कमेटी के नव-निर्वाचित सदर सोहेल सेठी, बिलासपुर की उस्की देन कमेटी के सदर यूसुफ हुसैन उर्फ बंटी, और नूरानी शाही मस्जिद के पूर्व इमाम हाफिज हसन अशरफी का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, सदस्य रहमान खान, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रमणि मरावी सहित दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, कोषाध्यक्ष रोशन खान, सहसचिव हाजी गुलाम रसूल,सदस्यगण मोहम्मद कुद्दूस,हाजी महमूद जुबेर,फिरोज खान, हाजी अब्दुल करीम,अब्दुल रहीम महबूब खान,दरगाह के खादिम हाजी शेर मोहम्मद,उस्मान खान,हाजी मोहम्मद साबिर,हाजी शरीफ खान,याशीन शोला एवं अब्दुल गफ्फार के साथ ही बड़ी संख्या में आए हुए जायरीन यहां मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश