बिलासपुर

कल तारन गुरुनानक आया ,, ऐतिहासिक यात्रा का भव्य स्वागत

डेस्क

गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें पावन प्रकाश पर्व की खुशी में संबलपुर से निकली गुरुनानक ऐतिहासिक यात्रा 26 सितम्बर को बिलासपुर विश्राम के पश्चात तखतपुर के लिये रवाना हुई। यात्रा विगत 22 सितम्बर को संबलपुर उड़ीसा से निकली है। 26 सितंबर को कोरबा से नेहरू चौक होते हुए कलगीघर गुरुद्वारा 27 खोली पहुची थी जहां से यात्रा प्रारंभ होकर देवकीनंदन चौक, सदर बाज़ार, गोल बाज़ार, जूना बिलासपुर , गाँधी चौक होते हुए दयालबंद गुरुद्वारा पहुँची, जहाँ पर बिलासपुर की साध संगत ने भव्य स्वागत किया।

27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे यह यात्रा नगर में गाँधी चौक, शिव टॉकिज चौक, बस स्टैंड चौक , अग्रसेन चौक, सत्यम टॉकिज चौक, पुलिस ग्राउंड, नेहरू चौक होते हुए तखतपुर हेतु रवाना हुई यात्रा का श्रध्दालुओ द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया26 सितम्बर की रात्रि एवं 27 सितंबर को सुबह गुरुद्वारा दयालबंद में विशेष दीवान सजाया गया जहां यात्रा के आयोजकों एवं सेवादारों का सम्मान किया गया
साथ ही यात्रा के आयोजकों द्वारा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान स. अमरजीत सिंह दुआ एवं गुरुद्वारा कमेटी के समस्त सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही हेड ग्रंथी मान सिंह जी , सेवादार विक्रम सिंह एवं जगजीत सिंह का भी सम्मान किया गयायात्रा के संयोजक धर्मप्रचार कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अमृतसर व समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियाँ उड़ीसा व छत्तीसगढ़ हैं। छ. ग. सिक्ख मिशन रायपुर के सरदार गुरमीत सिंह सैनी के मार्गदर्शन में यह यात्रा आयोजित की जा रही है।यात्रा में “कल तारण गुरुनानक आया” “श्री जगन्नाथ पुरी” “किरत करो , नाम जपो वंड छ्को ” “मक्का मदीना यात्रा “” “मल्लक भागो” “ननकाना साहब ” आदि झांकियों का शानदार चित्रण किया गया है।इस दौरान गुरुद्वारा दयालबंद के प्रधान अमरजीत सिंह दुआ , पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह गंभीर , राजेन्द्र टुटेजा, सुरजीत सिंह सलूजा , परमजीत सिंह सलूजा , कुलदीप सिंह गंभीर , नरेंद्र पाल सिंह गाँधी, अजीत सिंह गंभीर , भूपेंद्र सिंह गाँधी, गुरभेज सिंह छाबड़ा, जगमोहन सिंह अरोरा , मंदीप सिंह गंभीर, त्रिलोचन सिंह अरोरा, चरणजीत सिंह दुआ , अमरजीत सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह आजमानी,चरनजीत सिंह गंभीर , राजविंदर सिंह गंभीर, हेड ग्रंथी मान सिंह जी सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य , पंजाबी युवा समिति, खालसा सेवा समिति , पंजाबी सेवा समिति , सुखमनी सर्कल , स्त्री सत्संग , आदर्श पंजाबी महिला संस्था सहित सभी विंग के सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Letest
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय लाइन अटैच, एएसआई गजेंद्र शर्मा सस्पेंड... हत्या मामले में हुई... रक्षाबंधन पर जेल में कैदी भाइयो के हाथों में भी बंधी राखी....जेल प्रबंधन ने किया उत्सव का आयोजन बिलासपुर:- चोरी के 2 मामलों का 6 घंटे में खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार... 3.5 लाख का माल बरामद सामाजिक समरसता का संदेश...एसपी पहुँचे गाँव, रक्षाबंधन पर कलाई में बंधाई राखी, बिलासपुर: मोबाइल विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या...बीती रात शनिचरी मोड़ के पास हुई घटना, पचपेड़ी : करैत सांप के काटने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत....तांत्रिक क्रियाओं में उलझे परिजन, समय... बेलटुकरी में अवैध मुरूम उत्खनन...जब्त वाहन चोरी कर ले गए वाहन मालिक और चालक, पुलिस ने किया मामला दर्... स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से 2 बच्चे हुए घायल.. मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं सीईओ, जर्जर भवन में ... मस्तूरी: किराना दुकान में समान के पैसे मांगने पर माँ बेटे से मारपीट, हंसिए से आरोपी ने किया हमला VIDEO मल्हार:- लीलागर नदी एनीकट में मिली एक्टिवा…किसी अनहोनी की आशंका,पुलिस जुटी जांच में