
रमेश राजपूत

बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर लगाम कसने की कोशिश में जुटी पुलिस को चोरी के मोबाइल और लैपटॉप बेचने की फिराक में घूम रहे 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है, जिसमें सरकंडा पुलिस ने प्रकाश पटेल पिता रामावतार पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी चांटीडीह और दीपू निषाद पिता बजरहा निवासी कतियापारा को चोरी की मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए पकड़ लिया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कई महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए, जिन्होंने सभी मोबाइल चोरी के होने की जानकारी दी। इनके अलावा पुलिस ने एक नाबालिग को चोरी के लैपटॉप के साथ पकड़ा है, जिसे वह भी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को धर दबोचा है, जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।