
तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम सोढ़ार में अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सोढार के खेत मे परसा पेड़ में अज्ञात व्यक्ति फाँसी लगाकर मृत पाया गया है जिसकी उम्र करीब 30वर्ष, नीला रंग का फूल शर्ट, नीला जीन्स, स्लेटी कलर का स्लीपर पहना हुआ है। फ़िलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है, जिसके संबंध में अन्य थाना क्षेत्रों में भी पतासाजी की जा रही है।