
रमेश राजपूत

कोंडागांव -एक बार फिर रफ्तार के कहर की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है वही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है, यह दर्दनाक सड़क हादसा कोंडागांव जिले में हुई है, मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी है और छह घायल हो गए है।हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची गई है, जो घटना में मृत लोगों की पहचान में जुट गयी है। घटना कोंडागांव के एनएच 30 बनियागांव की है।देर शाम एक परिवार महिला की डिलीवरी के बाद बच्चे सहित अपनी बोलेरो वाहन से घर जा रहे थे, वाहन में ड्रायवर सहित करीब छह लोग सवार थे, तभी बनियागांव के पास सामने से आ रही दो मोटर सायकल से टक्कर हो गयी। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों मोटर सायकल के परखच्चे उड़ गये। वहीं बोलेरो वाहन भी सड़क पर पलट गयी। आमने सामने की इस भिड़ंत में दो बाईक में सवार चार लोगोें की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना में बोलेरो सवार दुधमुंहे सहित छह लोगों को हल्की चोट आयी है, साथ ही ड्रायवर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।