
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजो के बीच मौत के मामले में भी बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को भी जिले में चार मरीजो की मौत हुई है। जिनमे तीन मरीज जिले से है और एक अन्य जिले का बताया जा रहा है। मरने वाले मरीजो में कति्यापारा जूना बिलासपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। जिसे पूर्व में इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसी तरह शांति अपार्टमेंट टिकरापारा में रहने वाले 89 वर्षीय बुजुर्ग की मौत सोमवार 11 बजे आरबी हॉस्पिटल में हुई है। वही कोविड हॉस्पिटल में दो मरीजो ने दम तोड़ा है। जिसमे पहला 75 वर्षीय पेंडारी निवासी बुजुर्ग और दूसरा कोरबा निवासी 60 साल का बुजुर्ग शामिल है। इन मौतों को मिलाकर अब जिले में 125 हो गई है।