
रमेश राजपूत
बिलासपुर- बुधवार को सकरी स्थित दूसरी वाहनी बटालियन में जवानों पर अचानक ही मधुमख्खियों ने हमला कर दिया, जिसकी वजह से कई जवानों के चपेट में आने की सूचना मिली है, जवानों में से एक जवान परमेश्वर साहू को कई मधुमख्खियों ने डंक मारा है जिससे उसकी हालत खराब हो गई थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, फिलहाल जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है,
वही अन्य प्रभावित जवानों का बटालियन में ही उपचार किया जा रहा है।