
जुगनू तंबोली

रतनपुर– माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 15 जून को मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे, इस दौरान शासन द्वारा तय सभी मापदंडों का पालन करना अनिवार्य रखा गया है, जिसकी व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जा रही है।

मंदिर परिसर को सेनेटाइज करने के अलावा अन्य तैयारियां की जा रही है। इस दौरान कुछ भी परिसर के भीतर ले जाना प्रतिबंधित है, साथ ही दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी तय की जा रही है, वही बुजुर्ग और बच्चों के साथ अस्वस्थ लोगों को मंदिर में प्रवेश वर्जित किया गया है,

घंटी सहित अन्य स्थानों को स्पर्श भी नही करना है, केवल दर्शन लाभ लिया जा सकेगा, वही प्रसाद आदि लेने देने पर पाबंदी है, साथ ही सबसे महत्वपूर्ण सभी को मास्क पहनने और सेन्टाइजिंग का पालन करना होगा।