बिलासपुर

UPSC प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी पूरी, जिले में बनाएं गए है 20 परीक्षा केंद्र….जानिए परीक्षा में शामिल होने क्या क्या है जरूरी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में भी रविवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले सभी चयनित 20 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के मद्देनजर सारी प्रक्रिया पूरी हो चूकी है। गौरतलब है कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से भी दिशा-निर्देश पहले ही तय किए गए है, जिसका पालन परीक्षा में बैठने वाले हर उम्मीदवारों को करना होगा। इस बार यूपीएससी नियमों को सख्ती से लागू कर रहा है। सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एक घन्टे पहले पहुंचान होगा। नहीं तो परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, आईटी गजेट्स समेत अन्य संवाद उपकरण को परीक्षा भवन में ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंस को लेकर भी दिशा निर्देश दे दिये गये हैं। परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। वही कोविड के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी परीक्षाकेंद्रों में मेडिकल स्टाफ की टीम की तैनाती की है। जो रविवार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व जाच करेगे। इसके अलावा कोविड संदेहियों को अलग बैठाकर परीक्षा देने की व्यवस्था में भी सहयोग करेगे। जिसको लेकर जिले के 20 परीक्षा केंद्रों में 42 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।

7 हजार 855 परीक्षार्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

जिला प्रशासन के परीक्षा समन्वयक से मिली जानकारी के अनुसार सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में 8 हजार 855 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनके लिए 22 स्कूल कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहाँ परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया गया है।

परीक्षार्थियों को देना होगा शपथ पत्र

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी यदि होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन और कोरोना पॉजिटिव संक्रमण से गुजरे हो, तो उन्हें शपथ पत्र देना होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश और निकलने के समय शारीरिक दूरी का पालन करना है।

मास्क और सेनिटाइजर अनिवार्य

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है, कि सभी केंद्र प्रभारी परीक्षार्थियों से कोविड गाइड लाइन का पालन कराएंगे। परीक्षार्थियों को केंद्रों मे मास्क परमानेंट लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा सेंटर में सेनिटाइजर और पानी बोतल ले जाने की इजाजत होगी। प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...