
रमेश राजपूत
सक्ती – जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनाईडीह बगान नाला में नहाने गए 2 लोगों की डूबकर मौत हो गई है, जिनके शव को काफी तलाश के बाद आज सुबह बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे चंद्रा क्रेशर उद्योग, नगझर में काम करने वाले पांच लोग कनाईडीह बागान नाला में नहाने के लिए गए थे । इस दौरान दो व्यक्ति तबरेज आलम उम्र 20 वर्ष निवासी सुलेमान नगर, जिला गोदापुर, बिहार और मो. महताब उम्र 27 वर्ष, निवासी मरवान, जिला मुज्जफरपुर (बिहार) नहाने के दौरान नाले के पानी के बहाव में बह गए थे। जिसकी सूचना थाना मालखरौदा में दिया गया। थाना प्रभारी मालखरौदा के द्वारा तत्काल घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को दी गई, दोनो अधिकारियो के द्वारा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी को उचित निर्देश दिया गया,

जिस पर थाना प्रभारी मालखरौदा अपने दल – बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, एवं नगर सेना के गोताखोर टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य मे जुट गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए अति.पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह भी मौके पर पहुंची थी, देर रात तक दोनो व्यक्तियों को नाला में गोताखोरों के द्वारा ढूंढा गया लेकिन वह नही मिले । आज पुनः थाना मालखरौदा और नगर सेना के गोताखोर सुबह से पानी में बहे दोनो युवकों की तलाश में लगे थे, जिन्हें सुबह करीब 08:00 बजे पहले व्यक्ति को नवापारा के पास तथा करीब 10:30 बजे दूसरे व्यक्ति को खर्री के पास नाले में मृत हालत में बरामद किया गया । दोनो शव को पंचनामा एवम पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया है ।