
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में 10 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां हादसे का खतरा अन्य स्थानों की तुलना में सबसे अधिक होती है। कहीं लेफ्ट टर्न समस्या बनी हुई है तो कहीं संकरे रोड या फिर क्रासिंग की वजह से हादसे हो रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में हुए हादसों के विश्लेषण के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। इन स्थानों की रोड इंजीनियरिंग की खामी को भी चिन्हित किया है और हादसों को रोकने के लिए प्लान भी तैयार किया है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर से संजय शर्मा (ए०आई०जी०, यातायात शाखा) और उनकी अंतर्विभागीय टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात बिलासपुर) रोहित बघेल सहित जिला रोड सेफ्टी सेल बिलासपुर के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया।

जहा छतौना ब्लैक स्पॉट,तिफरा ओवर ब्रिज के पास,महामाया चौक,बहतराई चौक,मोपका तिराहा सहित अन्य जगहों की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान दुर्घटनाओं के कारण एवं उनके रोकथाम हेतु त्वरित भावित उपाय संबंधी आवश्यक इंजीनियरिंग कार्यों को चिन्हित किया गया है।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकार रखने वाले लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग क्रमांक-01 के एम० एस० पैकरा , लव जयसवाल एवं राजेंद्र सिंह तंवर उप अभियंता को मौके पर ही, नोट कराया गया तथा पूर्व से ही इन चिन्हित ब्लैक स्पॉट में संबंधित विभाग द्वारा कराये जा रहे इंजीनियरिंग संबंधी कार्यों के अघतन स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की गई है। इसके अलावा साथ दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट एवं कार चालकों के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता निगम क्षेत्र के बाहर जाते एवं आते समय हाईवे पर तथा संबंधित थाना प्रभारी द्वारा चेकिंग कराए जाने की बात कही है।

इन ब्लैक स्पॉट को लेकर लिया गया निर्णय..
01- छतौना मोड़:- छतौना मोड़ से बिलासपुर की ओर मोड़ने के लिए रोड का चौड़ीकरण (लेफ्ट टू लेफ्ट) किया जावे साथ ही छतौना सहायक मार्ग की ओर रंबल स्ट्रीट का निर्माण के अलावा धीरे चले,अंधा मोड़ संबंधी एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट में विगत 3 वर्षों के दुर्घटना आंकड़े (दुर्घटना/ घायल /मृत्यु) का प्रदर्शन करने कहा गया है।
02 महामाया चौक– सूचनात्मक, संकेतिक बोर्ड,दुर्घटनाजन्य क्षेत्र, धीरे चले एवं ब्लैक स्पॉट सिंबॉल सहित विगत 03 वर्षों के दुर्घटना आंकड़े संबंधी बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
03-तिफरा ओवरब्रिज के पास:-ओवरब्रिज निर्माण की प्रगति की जानकारी लिए जाने के साथ सूचनात्मक बोर्ड एवं कार्य प्रगति पर होने संबंधी बोर्ड लगाए जाने एवं निर्माण में तेजी लाने हेतु पत्राचार के निर्देश दिए।
04- बहतराई चौक:- चौक पर पहुंचने वाले दोनों सहायक मार्ग चिंगराजपारा एवं बहतराई मार्ग में, रंबलस्ट्रिप, संकेतात्मक बोर्ड, ब्लैक स्पॉट का सिम्बोल बनाए जाने की बात कही।
05-मोपका तिराहा:- मुख्य मार्ग के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाए जाने, सूचनात्मक बोर्ड लगाने, साथ ही मोपका तिराहा ब्लैक स्पॉट में सुधार हेतु संबंधित कार्यपालन अभियंता द्वारा तैयार किए गए प्राक्कलन व कार्यों की जानकारी लेकर पुलिस मुख्यालय को अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए।