
गृहमंत्री आज बिलासपुर में मैराथन बैठक लेंगे कांग्रेसियों के साथ कांग्रेस भवन में बैठक करने के पश्चात लोक निर्माण विभाग और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
पहली बार बिलासपुर पहुंचे लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व ,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू की अगवानी के लिए एसईसीएल हेलीपैड पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे। सत्ता में वापसी के बाद कांग्रेसियों में गजब का जोश है। ताम्रध्वज साहू का नाम एक वक्त सीएम की रेस में भी सबसे आगे चल रहा था लेकिन बाद में उन्हें गृह मंत्री के साथ और भी कई महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो दिए गए। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचने पर उनके समर्थक और कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में एसईसीएल हेलीपैड पर नजर आए ,जहां वायु मार्ग से गृह मंत्री पहुंचे तो उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। स्वागत करने वालों में बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे भी शामिल रहे । गृह मंत्री आज बिलासपुर में मैराथन बैठक लेंगे ।कांग्रेसियों के साथ कांग्रेस भवन में बैठक करने के पश्चात लोक निर्माण विभाग और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे इसके बाद वे साहू समाज के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।