
जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना क्षेत्र के बारीडीह निवासी एक युवक की लाश बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकती हुई देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने शिनाख्त के दौरान पाया कि युवक बारीडीह निवासी रूप कुमार खुसरो पिता सुधवार खुसरो उम्र 32 वर्ष है, जिसकी पहचान होते ही परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक शराब का आदि हो चुका था, जिसकी वजह से ही विगत दिनों उसकी पत्नी अपने 3 बच्चों के साथ मायके चली गई थी, वही समझौते के लिए मामला थाने में लंबित है। लेकिन इसी बीच युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भेज दिया है।