
उदय सिंह
सीपत – सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साल पूर्व लकड़ी काटने गई महिला की मौत के मामले में मृतिका के दो साथियों के ऊपर सीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम अदराली का है। जहां रहने वाली सुखमती चौहान अपने साथी संजू गोड और मीना बाई गोड के साथ 12 जनवरी 2023 को डबरी जंगल तरफ लकड़ी काटने गए हुए थे। जहां संजू व मीना बाई गणेश डबरी जंगल में स्थित तालाब के मेढ में सुखे धोबिन पेड को जड से काट रहे थे वहीं पर मृतिका सुखमती बाई भी खडी थी। जिसपर उक्त पेड़ मृतिका सुखमती बाई पर गिर गई । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर मामले में मृतिका के परिजनों के आरोप और सीपत पुलिस की जांच के बाद घटना में शामिल संजू और मीना बाई के खिलाफ़ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज पंचनामा की कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी है।