रतनपुर

रतनपुर: जंगल के भीतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन…आखिरकार वन विभाग ने की कार्रवाई, 6 हाइवा, 2 ट्रेक्टर और 1 चैन माउंटेन जब्त

जुगनू तंबोली

रतनपुर – वन परिक्षेत्र अंतर्गत बानाबेल सर्किल के आमामुड़ा परिसर के धोबघाट में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए कई वाहनों को पकड़ा गया है। लंबे शिकायतों के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है, मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार हो रहा था जिसकी शिकायतें सामने आ रही थी,

लेकिन उन पर न तो वन विभाग और न ही खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी खास व्यक्ति का संरक्षण इन्हें मिल रहा है, लिहाजा सभी विभागों का मुंह ताक रहे थे, इसी बीच बीती रात वन विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की और उक्त रसूकदार व्यक्ति के नीचे चल रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को पकड़ा गया, जहाँ मौके पर हाइवा (10 चक्का) 02 नग, हाइवा (12) चक्का) 04 नग, पोकलेन चैन माउंटिंग 01 नग, टैक्टर 02 नग एवं मोटर सायकल 01 नग जब्त किया गया है।

उक्त जप्त वाहनो को रतनपुर परिक्षेत्र परिवहन कर रखा गया है उक्त जप्त वाहनो के विरूद्ध राजसात 5 बजे तक चली। कार्यवाही में रतनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देव सिंह ठाकुर, परिक्षेत्र सहायक मोहम्मद शमीम, परिक्षेत्र सहायक पुडु प्रताप सिंह क्षत्रिय, परिक्षेत्र सहायक रतनपुर लाठीराम ध्रुव, परिक्षेत्र सहायक बेलतरा वेदप्रकाश शर्मा, परिसर रक्षक हेमंत उदय, दीपक कोसले,

संदीप जगत, मुलेश जोशी, जितेन्द्र सोनवानी, हित कुमार ध्रुव, मनोज पैकरा, धीरज दुबे, पन्नालाल जांगडे, आकाश श्रीवास्तव, मानस दुबे एवं रतनपुर, बिलासपुर के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज से ही संभव है विकास....सर्व यादव समाज महिला समिति का प्रदेश स्तरीय स... न्यायधानी में फिर शटर तोड़कर चोरी की वारदात...अज्ञात आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाये लाखों के सोने च... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा...गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण, मस्तूरी: नहर किनारे अज्ञात वृद्ध महिला की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी उसलापुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर....गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में हुई मौ... VIDEO कोरिया: नाचा कार्यक्रम में रोजगार सहायक ने डांसर पर उड़ाए नोट.. वीडियो वायरल होने के बाद सेवा ... भव्य कलश यात्रा के साथ सिद्धपीठ गिरजाबंद हनुमान मंदिर में श्री अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ...श्रद्धा... बिलासपुर:- अरपा विहार हत्याकांड खुलासा, मच्छरदानी के रस्सी से गला घोंटकर की गई हत्या... मृतक का बेटा...