
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – प्रतिबंधित नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले दो युवकों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 800 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली कि सकरी आवास निवासी पिंटू उर्फ विशेष टंडन अपने घर में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बिक्री कर रहा है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहा आरोपी पिंटू उर्फ विशेष टंडन अपने साथी नारियल कोठी निवासी बादशाह उर्फ इरफान खान के साथ मिलकर नशीली प्रतिबंधित टैबलेट बिक्री करते मिला। पुलिस की जांच में आरोपियों के कब्जे से 800 नग टेबलेट मिले। जिनकी अनुमानित कीमत 80 हजार बताई जा रही है। वही पुलिस ने दवा के साथ बिक्री रकम 1890 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय आदेश से जेल दाखिल कर दिया है।उक्त कार्यवाही में सीएसपी सिविल लाइन, सिविल टीम देवेंद्र दूबे , राजेश नारंग, आशीष एवं राकेश की सक्रिय भागीदारी रही। उक्त संयुक्त कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने पूरे टीम की सराहना की है।