
उदय सिंह

रायपुर – आरंग थाना क्षेत्र के छटेरा गांव में पति को आग की लपटों में घिरा देख पत्नी उसे बचाने कूद पड़ी थी, इस दौरान दोनों ही पति पत्नी बुरी तरह से झुलस गए थे, गंभीर हालत में पहले पति की मौत हुई फिर पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे की और अब पत्नी की भी मौत हो गई है, जिससे पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आरंग थाना क्षेत्र के छटेरा गांव में 9 फरवरी को जीवन निषाद (24 वर्ष) ने अपने घर की रसोई में खुद पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा लिया था, उसकी पत्नी त्रिवेणी निषाद (22 वर्ष) घर के बाहर पानी लेने गई थी। जैसे ही पत्नी घर आई, तब उसका पति जीवन निषाद आग में जल रहा था। पत्नी शोर मचाई और पति को बचाने के लिए खुद आग में कूद गई। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। पति-पत्नी का अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान पति जीवन निषाद ने 10 फरवरी को दम तोड़ दिया था। कुछ दिन बाद ही घायल त्रिवेणी निषाद के गर्भ में पल रहे नवजात शिशु की भी मौत हो गई थी। बुधवार की रात त्रिवेणी निषाद की भी मौत हो गई। इस तरह एक के बाद एक पूरे परिवार का अंत हो गया। बता दें कि दोनों की शादी पिछले साल ही हुई थी।