बिलासपुर

VIDEO: सिरगिट्टी पुलिस पर लगे गंभीर आरोप….बुजुर्ग को घर से रात में उठाकर ले गए थाने और बेरहमी से की गई पिटाई…मामले में परिजनो ने एसपी से की शिकायत

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है, जिसमे आरोप है की तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले राजू नाम के बुजुर्ग को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति का बेटा एक युवती से प्रेम करता था, दोनो बालिग थे वही गुरुवार को करीब 10 बजे दोनो घर से भाग गए, जिसके बाद देर रात करीब 2 बजे के आस पास सिरगिट्टी पुलिस तोरवा लोको कालोनी में रहने वाले अनमोल के घर पहुंची और पूछताछ करने के नाम पर बुजुर्ग को उठाकर ले गई और रात भर उसकी इस कदर पिटाई की गई कि बुजुर्ग व्यक्ति ठीक ढंग से चल तक नहीं पा रहा है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जिनके साथ एक आरक्षक भी था,जो मीडिया को देखते ही गायब हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार घर से भागे युवक युवती दोनो बालिग है, लड़का तोरवा लोको कॉलोनी में रहता है और लड़की सिरगिट्टी में, अगर इस मामले में शिकायत की गई थी तो जांच कर पूछताछ की जानी थी, पर पता नही सिरगिट्टी पुलिस किस दबाओ में थी की एक बुजुर्ग को जानवरो की तरह पीटा,

जिसकी हालत ये है की वो अब दूसरों के सहारे चल रहा है। एक तरफ जिले के एसपी पुलिस की छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ पुलिस वाले वर्दी का दुरुपयोग कर लोगों से मारपीट कर रहे हैं युवक युवती के बालिग होने के बावजूद सिरगिट्टी पुलिस बिना जांच किए युवक के घर पहुंच गई और उसके पिता को उठा लिया,

चलिए पूछताछ तक तो ठीक था,पर थाने ले जाकर बुजुर्ग को जानवरों की तरह पीटना यह कौन सी कानून की किताब में लिखा है, बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,