
जुगनू तंबोली
रतनपुर – शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि के दिन महामाया मंदिर परिसर में ड्यूटी कर रहे कर्मी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, घटना 30 सितंबर की रात करीब 12:30 बजे की है, जब आरोपी ने मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया था। हमले में एक कर्मी के कमर में तथा दूसरे नवीन गुप्ता के पेट में चोट आई थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पहचान न होने के कारण पुलिस को उसकी तलाश में कठिनाई हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी 22 वर्ष, निवासी भेड़ीमुड़ा, रतनपुर को उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू और घटना के समय पहने कपड़े जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज अपराध में अब धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।