
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर-कहरापारा निवासी संदीप कहरा पिता घासीराम कहरा उम्र 30 वर्ष की लाश बीती रात रतनपुर बाईपास में मिली। राहगीरों के द्वारा रोड किनारे घायल हालत में पड़े युवक को देखकर घटना की सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना रतनपुर पुलिस और परिजन मौके पर पहुचे। मौके पर संदीप कहरा मृत अवस्था मे पड़ा हुआ मिला। जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान है। वही उसका मोटरसायकल घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ा हुआ मिला।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक संदीप कहरा अपने कुछ दोस्तों के साथ रतनपुर बाईपास ढाबा में खाना खाने गया था। उसी समय उसके मोबाइल में किसी अन्य दोस्त का फोन आया जिसे लाने मोटरसायकल ले कर निकला था,,,,बहरहाल रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।।