
रमेश राजपूत

अंबिकापुर – जिले में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें आरोपियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यह घटना संभाग मुख्यालय से क़रीब पैंतीस किलोमीटर दूर बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपारा में हुई है। बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार रात की है।जिंसमे युवक और किशोरी का निर्वस्त्र शव एक खेत के पुआल में ढका हुआ था।वही बदबू आने पर जब पुआल को हटाया गया तो शव बरामद हुआ है। दोनों ही शव के सर गंभीर रुप से चोटिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक दिलीप पैकरा उम्र 21 वर्ष मैनपाट क्षेत्र का निवासी है जो कि सुआरपारा में ही रहता था, जबकि नाबालिग किशोरी सुआरपारा क्षेत्र की ही बताई गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इलाक़े में एक समारोह था जहां युवक और किशोरी अंतिम बार देखे गए थे। इस हत्याकांड के बाद पुलिस टीम मौक़े पर पहुंच जांच में जुट गई है और दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुझाने और कातिल की तलाश के लिए एफएसएल टीम और पुलिस डॉग को मौक़े पर बुला लिया गया है।