
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर– देश और प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लगातार जंग जारी है लेकिन इसके बाद भी संक्रमण की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को देर शाम छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटीव मरीज की पुष्टि हुई है। रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले भिलाई की एक महिला को कोरोना ने अपने चपेट में लिया है। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसे एम्स लाने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को मिले एक और कोरोना पॉजिटीव मरीज के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 तक पहुँच चूंकि है। जिनमे ऐक्टिव पेसेंट की संख्या 23 हो गई है। तो वही अब तक इस महामारी से प्रदेश के 36 संक्रमित मरीज उबर पाए है।