
रमेश राजपूत

बिलासपुर- जिले में बिलासपुर नगर निगम, बोदरी, बिल्हा में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन को जिला प्रशासन द्वारा 6 अगस्त की रात्रि 12 बजे के बाद आगे नही बढ़ाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय सहित राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जिले में अब लॉक डाउन में राहत देते हुए व्यवसायिक दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने और रेस्टोरेंट को रात्रि 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

आदेश में शासन ने जारी सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य उपायों का अनिवार्यतः पालन करने कहा गया है।