मस्तूरी

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, रोजाना पकड़ी जा रही खेप…..ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहा कारोबार

उदय सिंह

मस्तुरी – पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने और परिवहन करने वालो के खिलाफ सघन कार्रवाई की है जिसमें 23 लीटर महुआ शराब व 05 आरोपियों और 10 लीटर महुआ शराब परिवहन करने वाले व्यक्ति से शराब और मोटर सायकल को जप्त किया गया है , थाना प्रभारी मस्तुरी अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं । भ्रमण के दौरान अवैध शराब परिवहन करने वाले एवं विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है । आरोपी- कन्हैया बंदे पिता केजूराम उम्र 25 साल निवासी मोहतरा से 04 लीटर महुआ शराब, आरोपी शंकर श्रीवास पिता मन श्रीवास उम्र 24 साल निवासी देवरीखुर्द बिलासपुर से 03 लीटर महुआ शराब आरोपी विष्णु ध्रव पिता गणेशराम ध्रुव उम्र 35 साल निवासी देवरीखुर्द बिलासपुर को 10 लीटर महुआ शराब मोटर सायकल से परिवहन करते पाये जाने पर

मोटर सायकल क्रमांक – सीजी -10 ए -1933 एवं 02 जरीकेन में 05-05 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, वही अन्य 02 आरोपी रवि रजक पिता विशेषर रजक उम्र 40 साल निवासी जूना बिलासपुर से 04 लीटर महुआ शराब व राजकुमार पिता लतेलराम उम्र 38 साल निवासी ग्राम किरारी मस्तुरी से 02 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । इस तरह 02 दिन के अंदर अवैध शराब परिवहन करने व बिक्री करने वाले 05 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 23 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया । इस कार्यवाही को क्षेत्र के लोगो ने सराहनीय बताया व अवैध शराब विक्रेताओं व परिवहनकर्ताओ में दहशत का माहौल है ।

error: Content is protected !!
Letest
नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण.... आरोपी आगरा से गिरफ्तार जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड सड़क पर पैदल चल रही महिला को बस ने मारी ठोकर...गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत, चांपा पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को दबोचा....स्कॉर्पियो वाहन और डीजल बरामद