
उदय सिंह
मस्तुरी – पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने और परिवहन करने वालो के खिलाफ सघन कार्रवाई की है जिसमें 23 लीटर महुआ शराब व 05 आरोपियों और 10 लीटर महुआ शराब परिवहन करने वाले व्यक्ति से शराब और मोटर सायकल को जप्त किया गया है , थाना प्रभारी मस्तुरी अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं । भ्रमण के दौरान अवैध शराब परिवहन करने वाले एवं विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है । आरोपी- कन्हैया बंदे पिता केजूराम उम्र 25 साल निवासी मोहतरा से 04 लीटर महुआ शराब, आरोपी शंकर श्रीवास पिता मन श्रीवास उम्र 24 साल निवासी देवरीखुर्द बिलासपुर से 03 लीटर महुआ शराब आरोपी विष्णु ध्रव पिता गणेशराम ध्रुव उम्र 35 साल निवासी देवरीखुर्द बिलासपुर को 10 लीटर महुआ शराब मोटर सायकल से परिवहन करते पाये जाने पर
मोटर सायकल क्रमांक – सीजी -10 ए -1933 एवं 02 जरीकेन में 05-05 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, वही अन्य 02 आरोपी रवि रजक पिता विशेषर रजक उम्र 40 साल निवासी जूना बिलासपुर से 04 लीटर महुआ शराब व राजकुमार पिता लतेलराम उम्र 38 साल निवासी ग्राम किरारी मस्तुरी से 02 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । इस तरह 02 दिन के अंदर अवैध शराब परिवहन करने व बिक्री करने वाले 05 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 23 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया । इस कार्यवाही को क्षेत्र के लोगो ने सराहनीय बताया व अवैध शराब विक्रेताओं व परिवहनकर्ताओ में दहशत का माहौल है ।