
रमेश राजपूत

महासमुंद – महासमुंद स्थित जिला जेल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल से अचानक पांच बंदियों के फरार होने की सूचना जेल प्रबंधन को मिली। काफी खोजबीन के बाद जब बंदियों की जानकारी नही मिली तो जेल अधीक्षक के हाथ पाव फूल गए। उन्होंने तत्काल ही मामले में स्थानीय पुलिस को सूचना देकर गायब बंदियों की खोजबीन करने कहां है मामले में मिली जानकारी के अनुसार जेल में 363 ,366,376 ,एक 20( ख) एनडीपीएस एक्ट ,तीन 397,341,25,27 की सजा काट रहे,पांच कैदी योजना बद्ध तरीके से जेल के पीछे की दीवार कूदकर फरार हो गए,इन आरोपियों में चार आरोपी महासमुंद जिले के हैं तो वहीं एक आरोपी गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है बताया जा रहा है कि चार आरोपियों को 2019 में सजा होने के बाद जेल लाया गया था तो वहीं के एक आरोपी को 2020 में सुनवाई के बाद जेल दाखिल किया गया था

जहां से पांचों आरोपियों ने बड़े ही शातिराना ढंग से जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर नौ दो ग्यारह हो गए इधर मामले में जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं तो वही फरार बंदियों की तलाश अब सरगर्मी से की जा रही है बहरहाल इस मामले को देखते हुए जेल प्रबंधन अन्य बैरकों के साथ पूरे जेल में सुरक्षा व्यवस्था में कसावट लाने में जुट गई है।