छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में गुरुवार को जारी होगी अधिसूचना, 4 अप्रैल तक प्रत्याशी भरेंगे परचा

एक अभ्यर्थी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिये अधिकतम चार नामांकन भर सकता है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

23 अप्रैल को बिलासपुर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी इसके अंतर्गत 28 मार्च से निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2019 निर्धारित है। इसके पश्चात 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है।
बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के निर्वाचन हेतु गुरुवार 28 मार्च को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रारूप 1 में लोक सूचना प्रकाशित की जाएगी। इसके पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा 4 अप्रैल तक अवकाश दिवस को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जा सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नामांकन केन्द्र में प्रत्याशी सहित कुल 5 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। जिसमें प्रत्याशी का निर्वाचन अभिकर्ता और प्रस्तावक शामिल है। मान्यता प्राप्त राज्य एवं राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रत्याशी हेतु एक प्रस्तावक और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के एवं निर्दलीय प्रत्याशी हेतु कुल 10 प्रस्तावक होने चाहिये। यदि प्रस्तावक निरक्षर है तो वह अपना अंगूठा निशान मजिस्ट्रेट के समक्ष करेंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिये जमानत राशि 25,000 रूपये और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिये जमानत राशि 12,500 रूपये होगी। एक अभ्यर्थी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिये अधिकतम चार नामांकन भर सकता है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार