बिलासपुर

पुराने नोट के बदले लाखों रुपए कमाने के चक्कर में एक व्यक्ति ने गवाएं 2 लाख 21 हजार रूपये, आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज…

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – पुराने नोट के बदले लाखो रुपए कमाने के चक्कर में फँसकर प्लांट कर्मी के साथ 2 लाख 21 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जहां शातिर ठग ने प्रार्थी को पांच रुपये के पुराने नोट के बदले पांच लाख रुपये देने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र के छतौना में रहने वाले रोशन धुरी नोवा प्लांट में बिल्डर हेल्पर है। जिसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत करते हुए बताया कि एक मई की शाम वह इंस्टाग्राम देख रहा था। जिसमे एक विज्ञापन आया इसमें पांच रुपये के पुराने नोट के बदले पांच लाख 12 हजार रुपये मिलने की जानकारी थी। इसे सच मानकर उन्होंने एड के कमेंट में जाकर अपनी सहमति दी। इसके कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने पांच रुपये के पुराने नोट का फोटो अपने वाट्सएप पर मंगाया। नोट की फोटो देखकर उसने कंपनी में रजिस्ट्रेशन के लिए 720 रुपये जमा करने कहा। इस पर प्रार्थी ने आनलाइन रुपये जमा कर दिए। करीब पांच दिन बाद उन्हें बताया गया कि उनके रुपये लेकर आर्मी का एक जवान निकल चुका है, साथ ही उसके सरगांव पहुंचने की जानकारी दी गई। इसके कुछ देर बाद ही दूसरे नंबर से काल करके ठग ने परमिशन कोड के लिए पैसे मांग की। और यह विश्वास दिलाया कि उसे पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे। जिसके बाद प्रार्थी ने अलग अलग किश्तों में 2 लाख 21 हज़ार 648 रूपए ठग के बताए अनुसार ट्रांसफर कर दिया। इधर 10 मई को शातिर ठग ने पुन एक लाख पच्चीस हजार नौ सौ तीस रूपए मांगे जिसे नही देने पर उलटा ठग ने प्रार्थी के खिलाफ केस करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद प्रार्थी ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश