
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – पुराने नोट के बदले लाखो रुपए कमाने के चक्कर में फँसकर प्लांट कर्मी के साथ 2 लाख 21 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जहां शातिर ठग ने प्रार्थी को पांच रुपये के पुराने नोट के बदले पांच लाख रुपये देने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र के छतौना में रहने वाले रोशन धुरी नोवा प्लांट में बिल्डर हेल्पर है। जिसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत करते हुए बताया कि एक मई की शाम वह इंस्टाग्राम देख रहा था। जिसमे एक विज्ञापन आया इसमें पांच रुपये के पुराने नोट के बदले पांच लाख 12 हजार रुपये मिलने की जानकारी थी। इसे सच मानकर उन्होंने एड के कमेंट में जाकर अपनी सहमति दी। इसके कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने पांच रुपये के पुराने नोट का फोटो अपने वाट्सएप पर मंगाया। नोट की फोटो देखकर उसने कंपनी में रजिस्ट्रेशन के लिए 720 रुपये जमा करने कहा। इस पर प्रार्थी ने आनलाइन रुपये जमा कर दिए। करीब पांच दिन बाद उन्हें बताया गया कि उनके रुपये लेकर आर्मी का एक जवान निकल चुका है, साथ ही उसके सरगांव पहुंचने की जानकारी दी गई। इसके कुछ देर बाद ही दूसरे नंबर से काल करके ठग ने परमिशन कोड के लिए पैसे मांग की। और यह विश्वास दिलाया कि उसे पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे। जिसके बाद प्रार्थी ने अलग अलग किश्तों में 2 लाख 21 हज़ार 648 रूपए ठग के बताए अनुसार ट्रांसफर कर दिया। इधर 10 मई को शातिर ठग ने पुन एक लाख पच्चीस हजार नौ सौ तीस रूपए मांगे जिसे नही देने पर उलटा ठग ने प्रार्थी के खिलाफ केस करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद प्रार्थी ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।