
जुगनू तंबोली

रतनपुर – कोरोना काल में एक ओर पूरी दुनिया में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों को लोग भगवान समझ रहे है और इन स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टरों द्वारा भी लगातार कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए दिन रात मेहनत कर इस महामारी से निपटा भी जा रहा है, लेकिन रतनपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में आज कल आसामाजिक तत्त्वों द्वारा शराब पी कर नशे में स्वस्थ्य केंद्र में घुस जाना छोटी छोटी बातों में कर्मचारियों से गाली गलौज करना जैसी आम बात हो गई है। हॉस्पिटल परिसर में घुसकर कर्मचारियों और डॉक्टरों से अभद्रता करना और हाथापाई पर उतारू हो जाना जैसी शिकायतें लगातार आ रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर प्रभारी डॉ अविनाश सिंह ने अपने समस्त कर्मचारियों के साथ आज रतनपुर के थाना प्रभारी से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर पत्र लिखकर हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है। प्रभारी डॉ अविनाश सिंह ने बताया कई बार मरीज के अटेंडर शराब के नशे में हॉस्पिटल परिसर में आ जाते हैं जिनको समझाया जाता है उनके द्वारा नशे में होने के कारण स्वास्थ्य कर्मी या उपस्थित डॉक्टर स्टाफ नर्स से ही उलझ कर गाली गलौज करने लगते हैं जिसे लेकर थाना प्रभारी से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है।