
डेस्क
बिलासपुर- सकरी थाना क्षेत्र में हांफ़ा तालाब के पास खुले आम जुए का फड़ लगाया जा रहा है, कोई भी व्यक्ति निर्धारित फीस या कहे नाल चुका कर इस अवैध जुए के फड़ में दाव लगा सकता है। बाकायदा यहाँ पहुँचने वाले जुआरियों को सारी सुविधा मुहैया कराई जाती है, उन्हें यह भी गारंटी दी जाती है कि यहाँ पुलिस रेड नही मारेगी। जुआरियो के आतंक से क्षेत्रवासी परेशान है जो क्षेत्र का माहौल खराब होने की बात कहते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे है।
ग्रामीणों ने ही बताया कि रोजाना ऐसे ही जुए का फड़ लगता है, जिसे अंशु कौशिक, जित्तू मिश्रा, शिवनारायण कौशिक और छोटे लोधी चला रहे है। ग्रामीणों ने तो यह भी बताया कि इसके एवज में दबंगो द्वारा सकरी थाने में मोटी रकम पहुँचाई जाती है, जिसकी वजह से ही यहाँ पुलिस छापेमारी नही करती।