
उदय सिंह
मस्तुरी- न्यायधानी में इन दिनों राशन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। जो स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में डाका डाल आम जनता के हिस्से का राशन चंपत कर रहा है ताजा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां ग्राम चौहा के राशन दुकान पर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे राशन चोरी कर रफू चक्कर हो गए। जिसकी शिकायत बिलासपुर निवासी दुकान संचालक देवेन्द्र कांत ने मल्हार चौकी में दर्ज कराई है
इस दौरान प्रार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 7.8.2021 की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके दुकान के मुख्य दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर घुसे, जहां रखें पांच क्विंटल शक्कर और 22 क्विंटल चावल को रात के अंधेरे में अज्ञात माल वाहक गाड़ी में लोड कर फरार हो गए। जिनकी अनुमानित कीमत 55000 बताई जा रही है। घटना की सूचना दूसरे दिन सुबह प्रार्थी को मिली जिसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचा जहां राशन दुकान में रखे राशन मौके से गायब थे आसपास पूछताछ करने के बाद भी जब प्रार्थी को कुछ उचित जानकारी नहीं मिली तो वह घटना की शिकायत करने मल्हार चौकी पहुंचा जहां
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई करने आग्रह किया है गौरतलब है कि उक्त राशन दुकान में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागते हुए, दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बहरहाल इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही सीसीटीवी के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की जा रही है।