
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – पिता के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली युवती के आरोपी पिता को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दो साल बाद पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत जय हिन्द नगर आवास सिरगिट्टी निवासी ममता सिंह ने 16 मार्च 2022 को आत्महत्या कर ली थी। मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी इस दौरान पता चला कि मृतिका ममता ने अपने पिता चुरावन सिंह राजपूत के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दिया था। इधर घटना के बाद से ही आरोपी पिता फरार चल रहा था जिसकी तलाश लगातार सिरगिट्टी पुलिस कर रही थी इसी दौरान आरोपी के ठिकाने का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर विरेन्द्र धनकर, आरक्षक अभिजीत सिंह एवं विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।