तखतपुर

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई थी मौत…परिजनों ने पति पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप, पति की हुई गिरफ्तारी

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – विवाहिता की जलने से मृत्यु होने से मायके वालों ने पति के ऊपर हत्या का आरोप लगाने पर पति के विरुद्ध पुलिस ने प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध किया पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलपान निवासी सुभाष मानिकपुरी का विवाह बेलसरा निवासी उषा मानिकपुरी के साथ लगभग 13 वर्ष पहले हुआ था 30 अगस्त की रात लगभग 9 बजे उषा मानिकपुरी रसोई में जली हुई मिली उसके पति ने जलने की सूचना अपने ससुर को दिया और सिम्स ले जाकर ईलाज के लिए भर्ती कराया चूंकि मृतिका उषा का शरीर 90 प्रतिशत से ज्यादा जल चुका था जिसकी ईलाज के दौरान अगले दिन ही मृत्यु हो गई। उषा के परिजनों ने इसे हत्या मानते हुए पति सुभाष के खिलाफ कार्यवाही मांग की। मृतिका के पति सुभाष ने बताया कि जन्माष्टमी की रात लगभग 9 बजे सब लोग घर के पास मटका फोड देख रहे थे और वह भी छत के ऊपर देखने गया हुआ था तभी उषा की चिखने की आवाज सुनकर वह जब नीचे आया तो वह जल रही थी तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें उसकी हाथ की उंगली भी जल गई। उषा की जलने की सूचना ससुर गयादास और सरपंच को दिया तथा उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर ले जाया गया इनके द्वारा मुझपर झुठा आरोप लगाया जा रहा है मृतिका की मां ऊर्मिला बाई ने कहा कि बेटी को दामाद ने ही मारा है क्योंकि उसका किसी दूसरे औरत के साथ संबंध है और इसी के कारण मेरी बेटी को प्रताडित कर रहा था बच्चें को देखते हुए मेरी बेटी सब कुछ सहते हुए घर में रह रही थी लेकिन दामाद को यह पसंद नही था इसलिए वह जलाकर मार दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध भादवि की धारा 306 201 कायम कर विवेचना में लिया है और आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...