अवर्गीकृत

सीवरेज परियोजना की लेटलतीफी से नाराज मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि अगर योजना फेल होती है तो दोषियों के खिलाफ होगी एफ आई आर दर्ज

सत्याग्रह

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय समेत 4 विधायक, महापौर, पार्षद और अफसरों की उपस्थिति में सीवरेज परियोजना को लेकर एक रिव्यु मीटिंग ली, मुख्यमंत्री मीटिंग में योजना की लेटलतीफी पर बेहद नाराज नजर आये, मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने निगम के अफसरों को दो टूक में कहा की योजना में जो भी कार्य बचे हुए हैं, उन कार्यों को जल्द पूरा किया जाये | बैठक में विधायक धर्मजीत सिंह, रश्मि सिंह, रजनीश सिंह, मेयर किशोर राय उपस्थित रहे |

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा सीवरेज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करके पूरी परियोजना का हाइड्रोलिक टेस्टिंग किया जाये, साथ ही टेस्टिंग के बाद परियोजना के सञ्चालन के लिए निगम को हैंडओवर कर दिया जाये | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निगम के अफसरों और सीवरेज कंपनी से जुड़े अफसरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की योजना का सञ्चालन सुचारु रूप सेहोना चाहिए, यदि योजना फेल होती है, तो पुरे मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |

इससे पहले मुख्यमंत्री ने योजना की लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए अफसरों से पूछा की 2 साल में पूरी होने वाली योजना को 11 साल लग गए, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है, इसके साथ ही रेत की जगह मिटटी की फिलिंग पर भी मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा, साथ ही मुख्यमंत्री ने सीवरेज से कितनी मौतें हुई, यह भी पूछा | इस पर जवाब दिया गया की योजना की शुरुवात में प्लानिंग और डीपीआर में गलती हुई थी, जिसे बाद में सुधारा गया |

मुख्यमंत्री के बैठक लेने से पहले विभागीय मंत्री शिव डहरिया ने योजना को लेकर विधायक, मेयर और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली | इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक ली |
गुरूवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने सीवरेज परियोजना का मुद्दा उठाया था, इसके साथ ही विधायक शैलेश पांडेय ने तत्कालीन सरकार की मंत्री.अफसर और परियोजना से जुड़े अधिकारियों पर आरोप लगाया था |सदन में एक दिन पहले यानी गुरुवार को स्काई वॉक और सीवरेज प्रोजेक्ट के मुद्दा उठने के बाद इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निगम समेत परियोजना से सम्बंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने की घोषणा की थी | घोषणा के अनुरूप बिलासपुर को नासूर बनाने वाली सीवरेज परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक ली |

बैठक में कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने सदन को बताया कि 2 साल में पूरी होने वाली परियोजना 11 साल में पूरी नहीं हो सकी है, 295 करोड़ की परियोजना 433 करोड़ की परियोजना बन चुकी है | 113 करोड़ रुपये की राशि अतिरिक्त राशि दी गयी, फिर भी अब तक काम पूरा नहीं हुआ | बैठक में बिलासपुर नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, योजना से जुड़े अफसर, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...