सीपत

एनटीपीसी अंतर्गत एजेंसी के ट्रेक मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन… प्रबंधन के आश्वासन के बाद माने मजदूर

उदय सिंह

सीपत – एनटीपीसी के अंतर्गत एमजीआर रेलवे ट्रैक के मजदूरो द्वारा एक महीने का वेतन और 8 माह के बोनस, पीएफ और एनटीपीसी से मजदूरों को जो सुविधा मिलना चाहिए वह आज तक नहीं मिलने पर अपनी मांगों को लेकर एडम गेट एचआर के पास शुक्रवार सुबह धरना प्रदर्शन किया गया, जहाँ ढाई सौ से अधिक मजदूर धरने पर बैठे रहे। इसके बाद एमजीआर के नीरज साहू एमजीआर के साइड इंचार्ज रोहित शर्मा, एनटीपीसी एचआर प्रमुख विवेक चंद्रा द्वारा अंदर बुला कर बात किया गया।

जिनके आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया, इसके पहले भी रेल मजदूरों द्वारा ट्रेन रोका गया था तो उनका पेमेंट किया गया था 28 तारीख को पिछले माह का पेमेंट कर दिया जाएगा और बाकी का पेमेंट 3 तारीख को दिए जाने का आश्वासन दिया गया, वही बोनस और पीएफ मई माह में देने की बात कही गई है। मजदूरों ने आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन उन्होंने जुलाई से लेकर आज तक के पी एफ और बोनस नही दिए जाने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी है।

एनटीपीसी प्रबंधन ने भुगतान के लिए जताई सहमति..

वही ज़ब ntpc प्रबंधन से इस बारे मे जानकारी लिए तों PRO NTPC प्रवीण रंजन भारती ने बताया की एजेंसी मेसर्स एस के यादव द्वारा 17 दिनों (26 नवंबर से 12 दिसंबर) के लिए मजदूरी भुगतान में चूक के कारण,एक जिम्मेदार प्रधान नियोक्ता के रूप में एनटीपीसी सात दिनों के भीतर इस तरह के वेतन भुगतान को जारी करने के लिए सहमत हो गया है। एजेंसी मेसर्स एस के यादव के साथ अनुबंध पहले ही समाप्त कर दिया गया है। और संविदा कर्मियों को भुगतान एक नई एजेंसी के माध्यम से सुव्यवस्थित किया गया है। एनटीपीसी के पास एजेंसियों द्वारा वैधानिक अनुपालन की निगरानी के लिए एक प्रणाली है और इस मामले में भी इसे सुनिश्चित किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,