
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बैंक से नीलामी हुई मकान को दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर निवासी दिनेश कुमार गुप्ता ने थाने में 2 जुलाई 2023 को शिकायत दर्ज करवाई जहा उन्होंने बताया कि गुलाब नगर मोपका निवासी रंजन प्रसाद द्वारा बैंक से मकान के डिफॉल्ट लोन को सस्ते में सेटलमेंट कर मकान दिलाने काम वो करता है। इसी बीच उन्होंने प्रार्थी को रामावर्ल्ड बिलासपुर में मकान नं. सी- 39 कि 70 लाख रुपए के घर को 40 लाख रुपए में दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपए की ठगी कर दी। इधर मामले में पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी। जहा उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में छिपा हुआ है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल अग्रवाल, उनि संजीव ठाकुर, संदीप, मुरली प्रफुल लाल एवं म. आर शारदा भगत का योगदान रहा।