राष्ट्रीय

ठीक लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की उम्मीद राहुल गांधी से ब्लंडर मिस्टेक हो गया भाजपा पर तंज कसते-कसते आतंकी मसूद को ‘अजहर जी’ बोल गए राहुल गांधी

दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया, जिसके तुंरत बाद बीजेपी ने इस बयान को अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर दिया.

ठा. उदय सिंह

पुलवामा हमले पर मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका दे दिया. दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया, जिसके तुंरत बाद बीजेपी ने इस बयान को अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर दिया.

दरअसल एनएसए अजीत डोभाल पर तंज कसने के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद…मसूद अजहर ने… आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे.’

राहुल का पीएम पर हमला

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चौकीदार चोर है कहकर निशाना साधा और कहा, ‘पांच साल पहले देश में चौकीदार आया. कहता है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हू. 56 इंच की छाती है. मोदी… मोदी… मोदी के नारे उनके लोग लगाते थे. अच्छे दिन आएंगे. कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे.’ साथ ही उन्होंने कहा कि मेक इंन इंडिया की पीएम मोदी बात करते रहते हैं लेकिन उनकी शर्ट, जूते और जिस फोन से वह सेल्फी लेते हैं, वह फोन चीन में बना है.

बीजेपी का राहुल पर पटलवार

आतंकी मसूद अजहर को राहुल गांधी के ‘जी’ कहकर संबोधित करने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘कम ऑन ‘राहुल गांधी जी’! पहले यह दिग्विजय जी की पसंद थे, जिन्हें वो “ओसामा जी” और “हाफिज सईद साहब” कहते थे. अब आप कह रहे हैं “मसूद अजहर जी”. कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है?

राहुल के बयान पर कांग्रेस की सफाई

राहुल के बयान पर बढ़ते विवाद को देखते हुए हमेशा की तरह कांग्रेस प्रवक्ता मामले की लीपापोती में जुट गए हैं ।जाहिर है राहुल गांधी से बहुत बड़ी चूक हुई है लेकिन इसके लिए माफी मांगने की बजाय कांग्रेस प्रवक्ता अब बेतुके के तर्क दे रहे हैं। टीवी चैनलों पर भी इसे लेकर बहस जारी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए इसे कटाक्ष बताया है तो वहीं दूसरे प्रवक्ता इसे जुबान फिसल जाना बता रहे हैं , यानी कांग्रेस के ही नेता इस मुद्दे पर एक राय नहीं हो पा रहे। लिहाजा राहुल गांधी ने बैठे बिठाए चुनाव से पहले भाजपा को एक बड़ा मुद्दा दे दिया । इससे पहले मणि शंकर ऐय्यर और दिग्विजय सिंह इस तरह से विरोधियों की मदद कर चुके हैं लेकिन जब गलती पार्टी अध्यक्ष से हुई है तो प्रवक्ताओं से ना तो निगलते बन रहा है ना उगलते । स्पष्ट है मसूद अजहर जी का मुद्दा पूरे चुनाव में छाया रहेगा। भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि देश के मुसलमानों को खुश करने के लिए हमेशा से कांग्रेस नेता आतंकियों को सम्मान देने से गुरेज नहीं करते ।ऐसा दिग्विजय सिंह और मणि शंकर अय्यर पहले कर चुके हैं। इस बार यह जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष ने संभाल ली है। कुल मिलाकर इस मुद्दे पर जुबानी तीर दोनों ओर से छोड़े जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...