
रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर में सुपरिकिलिंग के मामले में आरोपी भीम सेना की आड़ लेकर कुदुदंड निवासी पीड़ित राजू खान को फसाने साजिश रच रहा है जिसके पिछे राजू खान को मरवाने वाले निक्की माली की भूमिका साफ नजर आ रही है। आपको बता दें बीते दिनों राजू खान के ऊपर 4 लोगों ने जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी, पर सिविल लाइन पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर मुख्य आरोपी को बचाने में लगी थी, पर इसमें वो कामयाब नही हो पाए और आरोपी को जेल की हवा खानी पड़ी, वही अब जेल से छूटने के बाद आरोपी सतीश अजाक थाना पहुंच, राजू खान के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाने पहुंच गया, बताया जा रहा है कि सतीश लश्कर के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके है

यहाँ तक कि सतीश लश्कर भगवान का अपमान कर हिन्दू समाज के लोगों को ठेस पहुंचा चुका है, सूत्रों की माने तो सतीश लश्कर के पीछे कुदुदंड निवासी निक्की माली का हाँथ है जो अपनी ऊंची पहुंच के चलते सुपरिकिलिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिलाता है। अगर न्यायधानी पुलिस इस ओर जल्द ध्यान नही दी तो कोई बड़ी घटना हो सकती है और संस्कारधानी की शांत फिजा में भय और आतंक का माहौल व्याप्त हो सकता है।