
रमेश राजपूत
महासमुंद – जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के सोनासिल्ली गांव में पति पत्नी की आग में जलकर मौत हो गई, मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नी घर में अलाव जलाकर सो रहे थे , तभी अचानक घर में आग लग गई , जिससे दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसाररात करीब 9 बजे पिथौरा पुलिस को जानकारी मिली। सोना सिल्ली गांव के एक घर में आग लग चुकी है, पिथौरा पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची,
वहा का दृश्य देखर पुलिस के पसीने छूट गए, पति आग से बचने के लिए घर के बाड़ी तरफ भागा था, पत्नी घर के भीतर ही आग की लपटों से पूरी तरह जल रही थी, पति भी जल रहा था, पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में घर से बाहर निकालकर रायपुर रिफर किया,
तब तक बहुत देरी हो चुकी थी। पति की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हुई है वहीं पत्नी की बीच रास्ते में मौत हो गई थी पति का नाम हीराधर ठाकुर और पत्नी का नाम हेमबाई है, फिलहाल पिथौरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।