बिलासपुर

बिलासपुर :- नशे के 2 सौदागर 31 लाख के नशीले इंजेक्शन और टेबलेट के साथ पकड़ाए…पुलिस जुटी जड़ तक पहुँचकर कार्रवाई अभियान में,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – नशे के अवैध कारोबारियो की जड़ तक पहुॅच कर एण्ड-टू-एण्ड कार्रवाई का अभियान पुलिस चला रही है इसी दौरान थाना सिविल लाईन व ए.सी.सी.यू. टीम द्वारा अवैध रूप से नशे की सामग्री बेचते आरोपी कल्पना कुर्रे व एक अन्य नाबालिग आरोपी के कब्जे से Nitrazepam Tablets IP NitrosunR कुल 896 नग जप्त किया गया था, जिस पर थाना सिविल लाईन में नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई, इसी प्रकार नशे की सामग्री के साथ आरोपिया सृष्टि कुर्रे के कब्जे से कुल 150 नग BUPRENORPHINE injection, REXOGESIC Ampoules जप्त कर कार्रवाई की गई। दोनो ही प्रकरणो के आरोपियो से पुछताछ की गई जिसमें नशे की सामग्री। रायपुर निवासी विक्रान्त सरकार व रविशंकर मरकाम के माध्यम से आर्डर कर पार्सल के माध्यम से मंगाना बताये। मुखबीर सूचना व टेक्निकल साक्ष्यो के आधार पर आरोपीयो के नशे की सामग्री छोडने बिलासपुर आने की सूचना मिली जिस पर रेड कार्यवाही की गई विक्रान्त सरकार को अपने साथी रविशंकर मरकाम के साथ टाटा इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन से बिलासपुर आने पर उनके कब्जे से।

कुल 2150 नग टेबलेट किमती करीब 11 लाख रू और कुल 23648 नग एम्प्युल कीमती करीब 20 लाख रू, एक टाटा पंच इलेक्ट्राॅनिक कार किमती करीब 10 लाख रू तथा 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है आरोपी विक्रान्त सरकार व रविशंकर मरकाम को धारा 21, 22 नारकोटिक्स में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही आरोपीयो से नशे की सामग्री के संबंध में पुछताछ की जा रही है प्रकरण की विवेचना दौरान गिरफ्तार आरोपीयो एवं संलिप्त लोगो के संबंध में फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन कर नशे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जानकारी एकत्र कर विधिअनुसार कार्यवाही की जा रही है। नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगो की जानकारी एकत्र कर उनके विरूद्ध भी एण्ड-टु-एण्ड कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार आरोपी:-

01. कल्पना कुर्रे उर्फ बिन्दु पति आकाश कुर्रे उम्र 19 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

02. सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी पिता स्व. छन्नु लाल कुर्रे उम्र 18 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

03. गोदावरी कुर्रे उर्फ गिन्नी पति स्व. छन्नु लाल कुर्रे उम्र 40 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

04. विक्रान्त सरकार पिता कपील सरकार उम्र 30 साल निवासी मकान न. 124 माना कैेम्प रायपुर थाना माना कैम्प जिला रायपुर (छ.ग.)।

05. रविशंकर मरकाम पिता संतराम मरकाम उम्र 30 साल निवासी विवेकानन्द नगर माना कैम्प थाना माना कैम्प जिला रायपुर (छ.ग.)।

06. विधि से संघर्षरत बालक 17 वर्ष।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...