
रमेश राजपूत
बिलासपुर – हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई, जिसमें पूरे जिले में व्यापक पैमाने पर व्यवस्था की गई है, बुधवार को हिंदी का पर्चा छात्रों ने हल किया, जिसके लिए 7 से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 19526 परीक्षार्थी है,
जिनमें से 429 परीक्षार्थी पहले ही दिन अनुपस्थित रहे। वही नकल पकड़ने के लिए कुल 7 उड़नदस्ते निरीक्षण में निकले थे, वही अधिकारियों ने भी निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एक भी नकल प्रकरण नही मिला।
रतनपुर में 545 छात्र बैठे 5 स्कूलों में…
जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से पहला पेपर आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका रतनपुर में भी 5 परीक्षा केंद्रों में कुल 545 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। जहाँ कोटा बीईओ विजय कुमार तांडे निरीक्षण के लिए पहुँचे और व्यवस्था का जायजा लिया।