रतनपुर

डॉ रश्मि ने बाटे शतावरी पौधें, आयुष विभाग का पोषण कार्यक्रम संपन्न

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर – पोषण माह का कार्यक्रम आयुर्वेद ग्राम सिंघरी में आयुष विभाग द्वारा पोषण कार्यक्रम किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप सूर्यवंशी रीडर स्वस्थवृत्त विभाग आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय व विशिष्ट अतिथि डॉ नरेंद्र कुंजाम लेक्चरर स्वस्थवृत विभाग के रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की सरपंच गिरिजा यादव के द्वारा की गईl डॉ रश्मि जितपुरे आयुर्वेद चिकित्साधिकारी सिंघरी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों का निरीक्षण किया गया l डॉ सूर्यवंशी ने बताया कि पोषण का हमारे जीवन में बहुत महत्व हैl उन्होंने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के बारे में बताया, चना मूंगफली और गुड़ जो है वह हमारे आयरन को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छे होते हैं l

विभिन्न प्रकार की भाजी का समावेश हमें हमारे खानपान में करना चाहिए ,हमें सतरंगी पदार्थ का सेवन करना चाहिए l नित्य व्यायाम करना चाहिए lडॉक्टर नरेंद्र कुंजाम ने बताया कि हमें अपने शारीरिक स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए और साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की हमारी दिनचर्या में पोषक तत्वों का समावेश करना चाहिए l नाखून काटना , नियमित स्नान करना इस तरह की बातें उन्होंने छोटी छोटी बातों को ध्यान देना बताया lडॉक्टर रश्मि जितपुरे ने बताया कि आयुर्वेद में बहुत सारी औषधियां महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित हैं उनका नित्य प्रयोग किया जाए तो हम बीमारियों से बच सकते है l उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में शतावरी बहुत ही महत्वपूर्ण औषधी महिलाओं के लिए बताई गई है यदि इसके नियमित सेवन से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है l

अन्य औषधियां भी बताइए जो स्त्रियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है l सभी महिलाओं को शतावरी के पौधे का वितरण किया गया और सभी बच्चों को बाल सामग्री का वितरण किया गया l ज्ञान पटेल ने बताया कि मोबाइल का प्रयोग बच्चों को कम करना चाहिए इसके दुष्परिणाम हो सकते है lइस तरह से औषधालय सिंघरी द्वारा विभिन्न प्रकार के औषधि पौधे व शतावरी चूर्ण , बालसमाग्री का वितरण किया गयाl इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञान पटेल, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, फार्मासिस्ट पदुम बंजारे ,और सत्य प्रकाश माथुर और कुशल यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईl

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...