
रमेश राजपूत
बिलासपुर – लायन्स क्लब बिलासपुर ऊर्जा के द्वारा होटल ग्रैंड अम्बा में खेलो इंडिया गेम्स में रजत पदक जीतने वाली महिला कबड्डी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुवे एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि होटल ग्रैंड अम्बा में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर के होनहार महिला कबड्डी खिलाड़ियों को लायन्स ऊर्जा क्लब बिलासपुर के सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया खिलाड़ियों के साथ साथ बुजुर्ग कामकाजी माताओ का भी सम्मान श्री फल और साल देकर किया गया
ये ऊर्जा सम्मान इन होनहार कबड्डी खिलाड़ियों को खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2019 में पुणे महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुवे खेलो इंडिया गेम्स में सिल्वर मैडल जीतकर छत्तीसगढ़ के साथ साथ बिलासपुर जिला का भी नाम रोशन किया है उसी प्रकार ओपन खेलो इंडिया गेम्स गुवाहाटी असम2019 में ही ब्रॉन्ज़ मैडल जितने के लिए इन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीतने वाली खिलाड़ी – सुषमा यादव, सरिता साहू, हीरा महरा ,
और ओपन प्रतियोगिता में घमांशि साहू , नेहा कोशले, और प्रियंका धुर्वे को मुख्य अथितियों के द्वारा पुष्प माला, मैडल पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में हर सम्भव मदद महिला खिलाड़ियों को लायन्स ऊर्जा क्लब द्वारा करने कहा गया मंच संचालन डॉ.नीरज अग्रवाल और जगदीश सलूजा ने किया इस दौरान मुख्य अतिथि डी गवर्नर मीता अग्रवाल, कैबिनेट संरक्षक प्रितपाल बाली, क्लब एडवाइजर नितिन सलूजा, जोन चेयर पर्सन रुबिन खंडूजा ,
रीजन चेयर पर्सन आर के सोनी अध्यक्ष लायन ऊर्जा क्लब डॉ. हर्ष शर्मा, ऊर्जा क्लब सचिव वंदना तिवारी, चार्टर्ड अध्यक्ष डॉ. सुषमा सिंह, कोषाध्यक्ष मोना लाम्बा, सहकोषाध्यक्ष मोनिका घरी क्लब संरक्षक निशेष, आर एस एस सचिव कमल छाबड़ा वंदना सिंघानिया, स्मृति जैन, सुनील मौर्य,श्यामू साहू आदि सभी लायन्स ऊर्जा क्लब बिलासपुर के सदस्य मौजूद थे