बिलासपुर

नौ मुस्लिम धर्म प्रचारकों को मस्जिद परिसर में ही किया होम आईसोलेटेड, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण …..एहतियात के तौर पर लिया गया निर्णय

रमेश राजपूत

बिलासपुर- पूरे देश की तरह बिलासपुर में चल रहे लॉक डाउन के नियमों को अमलीजामा पहनाने में प्रशासन और पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही हैं। यही वजह है कि बिलासपुर में हालात कुछ राहत भरे हैं। किसी भी सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सक्रियता से संज्ञान ले रहे है और ऐसे लोगों जांच कर क्वॉरेंटाइन करने में रखा जा रहा है, कोरोना वायरस के जानलेवा संक्रमण से बचने का यही एकमात्र तरीका भी है,

लिहाज़ा लगातार ऐसी सूचनाओं पर टीम कार्य कर रही है, सोमवार को बाहर से बिलासपुर पहुंचे मुस्लिम धर्म प्रचारकों की एक जमाती टोली के बिलासपुर पहुंचने की खबर पाकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो ने सक्रियता दिखाते हुए, अपनी प्रक्रिया पूरी की है, दरअसल चाँटापारा जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज के 9 धर्म प्रचारक बाहर से पहुँचे है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार समाज के लोगों से चर्चा के बाद सभी को मस्जिद परिसर के भीतर ही आइसोलेशन में रखने का निर्णय लिया गया है।

मुस्लिम समाज के स्थानीय लोगों ने भी इसमें अपनी रजामंदी जाहिर की और इसके बाद चिकित्सा विभाग के अमले ने मस्जिद परिसर के भीतर उनके सभी के आइसोलेशन का इंतजाम किया और आगामी अप्रैल माह की 27 तारीख तक के लिए उन सभी नौ धर्म प्रचारकों को होम आइसोलेशन में रखा गया,

वहीं इस बाबत जिला स्वास्थ्य समिति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर की ओर से इन सभी को 27 अप्रैल तक आइसोलेशन में रखे जाने बाबत एक पर्चा भी जामा मस्जिद परिसर के बाहर चस्पा कर दिया गया।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज