
रमेश राजपूत
बिलासपुर- कोनी मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा कई मकान और दुकान का निर्माण किया गया है, जिसे शुक्रवार को निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते द्वारा हटाया गया। कार्रवाई करने पहुँचे निगम अमले को इस दौरान भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा।
निगम कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाई
मुख्यमार्ग पर सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण की जानकारी निगम कमिश्नर को हुई थी, जिनके द्वारा मौके पर जाकर अमले को जायजा लेने कहा गया था और अतिक्रमण कारियो को अपना कब्जा हटाने नोटिस दी गई थी, बावजूद जब अतिक्रमण नही हटाया गया तो शुक्रवार को निगम अमले द्वारा जेसीबी के माध्यम सभी अतिक्रमण को तोड़ा गया।
क्षेत्रीय जनप्रतिधि पहुँचे कार्रवाई रोकने
निगम अमले की इस कार्रवाई को रुकवाने मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिधि त्रिलोक श्रीवास भी पहुँचे थे, लेकिन निगम अमले ने कमिश्नर के आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाई को पूरा किया और अतिक्रमण को हटाया गया। इस पूरी कार्रवाई में निगम अमले को लोगो के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा।