
मस्तूरी- शराब प्रेमियों तक सुविधाजनक शराब की खेप पहुँचाने तस्करों ने अनूठा रास्ता खोज निकाला है, जो शराबियों तक आसानी से शराब पहुँचा अपना धंधा चला रहे है। मस्तूरी पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में एक शराब तस्कर को पकड़ा है, जो कच्ची शराब को आधे आधे लीटर के पाउच में पैक कर बेचने जा रहा था, मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक में सेमरिया की ओर से मस्तूरी शराब की खेप पहुँचाने आ रहा है, जिसे उपनिरीक्षक हृदय यदु के नेतृत्व में आरक्षक कमलेश शर्मा और बसंत मनिकपुरी को मौके पर रवाना किया गया, जिन्होंने घेराबन्दी कर मौके से काले रंग की प्लेटिना बाईक में बैग रखे व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में आते पाया, जिसे पुलिस टीम ने मौके पर रोक कर तलाशी ली तो पाया कि बैग से कुल 32 पाउच में 16 लीटर कच्ची शराब रखा है,
पूछताछ में उसने अपना नाम माधव राम गोंड पिता मालिक राम गोंड उम्र 25 वर्ष बताया साथ ही अवैध रूप से शराब की तस्करी करना कबूल किया। इस अवैध शराब की तस्करी के मामले में विधिवत कार्यवाही करते हुए शराब को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।