
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर -इलाज के लिए अपनी कार से मुंगेली से बिलासपुर जा रहे कार चालक को सामने से आ रही बस के स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण बस ने कार को अपनी चपेट मे ले लिया मौका रहते बस चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई ।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग ग्राम मोड़े मार्ग के पास बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रही यात्री बस का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण सामने से आ रहे महिंद्रा XUV CG 28 j 9002 कार मे सवार
जयपाल साहू निवासी मुगेली इलाज कराने XUV कार से ड्राईवर राम प्रसाद साहू के साथ मुंगेली से बिलासपुर जा रहे थे तभी मोड़े बाईपास के पास यात्री बस ने ठोकर मार दी बस चालक मनहरण ठाकुर निवासी रोहरा खुर्द मुगेली ने बताया कि बस की स्टेरिंग फैल हो गयी थी बड़ी दुर्घटना को टालने के लिए उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाई जिससे बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई।