
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र मे फिर से एक विद्युत उपभोक्ता को झांसे मे लेकर लाखो की ठगी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा ड्रीमलैंड स्कूल के पीछे रहने वाले वाहिनीपति केशव राव एसईसीएल मे स्टेनो के पद पर कार्यरत थे जो अब सेवानिवृत्त हो चुके है। जिसके मोबाइल नंबर पर 05/6/2022 को मोबाइल नंबर 9827251429 से एसएमएस आया की आपका बिजली कनेक्शन कटने वाला है। तत्काल बिजली कार्यालय मोबाइल नंबर 9827619219 मे सम्पर्क करने को कहा।

उक्त नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल नंबर धारक ने अपने आपको बिजली विभाग का अधिकारी बताया और प्रार्थी को बिजली बिल नहीं पटा है बोलने लगा जब प्रार्थी ने बिजली बिल पहले से पटा देने की बात कही तो उक्त व्यक्ति ने कहा की आप किस माध्यम से बिजली का बिल पटाये हो आपके द्वारा पटाये हुए बिजली बिल की हमारे पास कोई अपडेट नही है।अपना एकाउंट चेक कर लीजिये कहकर प्रार्थी के मोबाईल मे एक एप डाउनलोड करवाया तब प्रार्थी ने उस एप के माध्यम से अपना इंटरनेट बैंकिंग एकाउंट खोला इतने मे प्रार्थी के मोबाइल मे पैसे कटने के मैसेज आने लगा।

तीन अलग अलग किस्तों मे कुल 8,00,000 आठ लाख कटने का मैसेज आया जिसपर प्रार्थी को धोखे मे रख ठगी होने का अहसास हुआ जिसकी रिपोर्ट पर थाना सरकंडा ने उक्त मोबाइल नंबर 9827251429,एवं 9827619219 के धारक के खिलाफ धारा 420 IPC के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।