बिलासपुर

ACCU बिलासपुर, नारकोटिक्स सेल एवं चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही….4 ग्राम MDMA बरामद

रमेश राजपूत

बिलासपुर – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिला की हाई प्रोफाइल ड्रग्स की सप्लाई के लिए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति शहर के बाहरी क्षेत्र की ओर जाने वाली हाईवे का प्रयोग कर रहे हैं। भूगोल क्लब बिलासपुर का मैनेजर राम अवैध मादक पदार्थ मौली की बिक्री के लिए सुबह आने वाला है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। कार्यवाही को संपादित कर रही टीम को बजरंग पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध व्यक्ति योगेश द्विवेदी उर्फ राम पिता निलेश द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी पडरा, थाना चोरहटा जिला रीवा मध्य प्रदेश हाल मुकाम तिफरा मिला जिसे विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर पार्टी ड्रग मौली, MDMA उपलब्ध होना बताया, आरोपी व्यक्ति पूर्ण सावधानी बरते हुए अवैध मादक पदार्थ को छुपा कर रखा था। जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है।

जप्त मादक पदार्थ मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन, का होना पाया गया है। 4 प्लास्टिक जिपर पैकेट में अवैध मादक पदार्थ मौली/MDMA कुल वजन 4 ग्राम, नकदी रकम 2500 कुल कीमती 42500 को जब्त किया गया है, जिसे आमतौर पर मौली के रूप में जाना जाता है, मौली एक मनो-सक्रिय दवा है जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है। इसके प्रभाव से संवेदनाएं बढ़ना ऊर्जा बढ़ना, सहानुभूति और आनंद बढ़ना शामिल हैं। आरोपी को यह मादक पदार्थ कहा से मिला और इसे खरीदने और उपयोग करने वालो की जानकारी एकत्र की जा रही है। कार्यवाही में ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, सिरगिट्टी थाना प्रभारी सागर पाठक, उप निरी प्रसाद सिन्हा, आ. हेमन्त सिंह, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पाण्डेय, प्र आ प्रवीण पाण्डेय, गौकरण सिन्हा, राजेश सिंह, आकाश मनहर आदि शामिल रहे

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...