कोरबा

उरगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही, ग्राम पकरिया में हुए सोने चांदी के जेवरात चोरी का आरोपी गिरफ्तार

दुर्गेश मरावी

कोरबा :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभीषेक वर्मा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू के निर्देशन में उरगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते ग्राम पकरिया में हुए सोने चांदी की जेवरात चोरी के आरोपी को गिरीफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले का संक्षिप्त् विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.06.2022 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं ग्राम ढोढातराई का रहने वाला हूं ग्राम पकरिया में स्वयं के मकान में राशन दुकान का संचालन करता हूं। दिनांक 24.06.2022 को घर को ताला बंद कर रात्रि 08:00 बजे मैं एवं मेरी पत्नी अंजली पटेल एवं तीनों बच्चे मां का तबियत खराब होने से उसको देखने के लिए ग्राम ढोढातराई गया था दिनांक 25.06.2022 को सुबह करीबन 05:00 रिस्ते का चाचा दशीराम पटेल ग्राम पकरिया का मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का ताला टुआ हुआ है तब मैं सुबह 06:00 बजे अपने घर ग्राम पकरिया जाकर देखा तो घर का ताला टुटा हुआ था फिर अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुला हुआ था जिसमें रखे चांदी का पायल 03 जोडी, करधन 01 नग, बिछिया 01 जोडी, चुडा 01 जोडी, किमती 8000रू एवं एक सोने का मंगल सूत्र किमती 30000रू एवं नगदी रकम 10000रू कुल 48000रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेकर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतू ग्राम पकरिया रवाना हुआ तभी मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम पकरिया का दिलीप सारथी चोरी किया है तब सारथी के घर गये जहां दिलीप सारथी उपस्थित मिला जिससे पुछताछ करने पर दिलीप सारथी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किये गये सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपया को अपने बाडी में गडडा खोदकर पन्नी में भरकर छुपाना बताया एवं गडडे से निकाल कर पेश किया झिल्ली में 10000रू नगद जिसमें 03 नग 500 का नोट, 42 नग 200 का नोट एवं 100रू का 01 नोट तथा चांदी का पायल 03 जोडी, करधन 01 नग, बिछिया 01 जोडी, चुडा 01 जोडी, एवं एक सोने का मंगल सूत्र जिसमें 07 नग सोने का पीपर पत्ती लगा पन्नी में था जिसे गवाहों के समक्ष जप्त् कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को आज दिनांक 28.06.2022 को विधिवत गिर0 कर जुर्म गैर जमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में थान प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश जांगडे सउनि राम दुलार साहू, प्रधान आरक्षक 635 राम कुमार उईके, आरक्षक 854 राहुल बघेल, आरक्षक 708 श्यामजी एक्का सैनिक 152 चन्द्रपाल पाटले की सराहनिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...