रतनपुर

18 वाँ विराट मड़ई मेला “रावत नाच महोत्सव” का 09 दिसंबर को रतनपुर में हो रहा आयोजन….प्रदेश भर से जुटेंगे यदुवंशी,

जुगनू तंबोली

रतनपुर– माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में आगामी 09 दिसंबर दिन सोमवार 18 वां विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) का भव्य आयोजन किया जाएगा l रतनपुर के रावत नाच महोत्सव में प्रदेश भर के यदुवंशी अपने कला ,कौशल एवम झांकी के द्वारा अपना शौर्य प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर देते है ,इस आयोजन को देखने के लिए रतनपुर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लोग भी हजारो की संख्या मे आकर देर रात तक इस आयोजन का आनंद लेते है

नर्तक दलों को नगद राशि का ईनाम

आयोजन के अध्यक्ष कन्हैया यादव ने बताया प्रथम पुरस्कार 21000/- रुपये नकद एवं रनिंग शील्ड,
द्वितीय को 11000/- नकद एवं रनिंग शील्ड,
तृतीय को 5000/-रुपये नकद एवं रनिंग शील्ड ,
चतुर्थ को 4000/- नकद एवं रनिंग शील्ड,
पंचम को 3000/-रुपये नकद एवं स्मृति शील्ड,
षष्ठम को 2000/-रुपये नकद एवं स्मृति शील्ड,
एवं महोत्सव में भाग लेने वाले सभी के लिए सांत्वना पुरस्कार 1001/- नकद स्मृति शील्ड रखा गया है ।

नर्तक दलों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था

महोत्सव में भाग लेने वाले सभी नर्तक दलों के लिए प्रत्येक सदस्यों के लिए निःशुल्क भरपेट भोजन की व्यवस्था रखा गया है l

समाज के बुजुर्गों का विशेष सम्मान

महोत्सव के दौरान प्रति वर्ष यादव समाज के बड़े बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है जो कि इस वर्ष भी लोगों का मंच से अतिथियों के द्वारा सम्मान किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी आज की बैठक मे लिया गयाl

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रविवार को

रावत नाच महोत्सव समिति के सचिव मनोज यादव ने बताया कि महोत्सव के दौरान यादव समाज के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकाला जा सके l प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर रंगोली, मिडिल स्तर पर रंगोली, हाई एवं हायर सेकंडडरी स्तर पर सामान्य ज्ञान
कालेज सेकंडडरी स्तर पर सामान्य ज्ञान एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम ‘द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बच्चों को स्मृति चिन्ह,नकद ईनाम एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा साथ ही प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र मंच से अतिथियों के द्वारा प्रदान किया जाएगाl

समाज के प्रतिभावान बच्चों का होगा सम्मान

समाज बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड कक्षा मे नगर स्तर पर टॉप करने क्रमशः प्रथम ‘द्वितीय
एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बच्चों को स्मृति चिन्ह,नकद ईनाम एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा l

विशाल स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन

विश्वधाराम रक्त मित्र एवं यादव समाज कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन पिछले 2 वर्षो से किया जा रहा है जिसे इस वर्ष भी 8 दिसंबर को किया जाएगा l महोत्सव को सफल बनाने में कन्हैया यादव, बसंत यादव, डी. सी यादव, शिव यादव, राम सेवक, बैठ माल यादव, अमर सिंह, लाला यादव, मनोज यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, कृष्ण यादव, राजा यादव, अनिल यादव, राजेश यादव, लाकेश यादव, शत्रुहन यादव, उदल यादव, राजकुमार, सुरेश यादव, संतोष यादव सहित सभी यदुवंशी जुटे हुए है l

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार