
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – नए पुलिस कप्तान के कमान संभालने के बाद स्थानीय पुलिस ने अपनी सक्रीयता तेज कर दी है। इस बीच अलग अलग थानों में नशे के विरुद्ध गुरूवार को जमकर कार्यवाही की गई है। इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामले में करीब चार दर्जन प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला राजकिशोर नगर मुक्तिधाम का है।

जहां पुलिस को सूचना मिली की मिहिर उर्फ जयराम भौसले नामक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ अवैध रूप से कफ सिरप रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहां राजकिशोर नगर तुलसी आवास निवासी जयराम भौंसले उर्फ मिहिर और मस्तूरी निवासी प्रमोद सारथी वहां मोजूद थे। जिसके कब्जे से पुलिस ने 25 नग अवैध कफ सिरप एवं बिक्री रकम 2380 रूपये को जप्त किया है। इसी तरह मुखबिर से सूचना मिली की राजकिशोर नगर छठघाट रोड किनारे एक व्यक्ति अपने अवैध रूप से कफ सिरप रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।

जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहा मस्तूरी निवासी रूपेश वहाँ मौजूद था। जिसके कब्जे से सरकंडा पुलिस ने 24 नग अवैध कफ सिरप जप्त किया है। दोनो ही मामले में सरकंडा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।